Spread the love

श्री वार्ष्णेय मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व, धार्मिक आस्था और हर्षोल्लास के साथ हर वर्ष मनाया जाता है । इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाने की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं । 26 अगस्त को यह कार्यकम धूमधाम से मनाया जाएगा । प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के लिए सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण को सतरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। श्री वार्ष्णेय मंदिर के उन्नत शिखर पर विशालकाय भगवा अपनी छटा बिखेरेगा वहीं सम्पूर्ण मंदिर परिसर में केसरिया पताकाएं फहराई जा रही हैं ।
फूल बंगले में महकते वातावरण में पालने में झूलते आकर्षण का केंद्र रहेगें खुद बाल रुप में लड्डू गोपाल जी । भक्तों में तो पालना झुलाने की होड़ ही लगी रहती है ।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बरसाने मे राधारानी की झांकी, खाटूश्याम जी की झांकी, द्वादश ज्योतिर्लिंग की झांकी के दर्शन, श्री कृष्ण जी की झांकी एवं गोबर्धन पर्वत की झांकी के साथ साथ कई जीवंत झाँकियाँ भी अपनी छटा बिखेरेंगी । ल आगे बताया कि इस विशेष अवसर पर मथुरा वृंदावन के कारीगरों द्वारा ठाकुर जी समेत सभी विग्रहो की आकर्षक पोशाक तैयार की जा रही है ।
वासुदेव जी कान्हा जी को सूप में रखकर यमुना पार कर नंदबाबा के यहाँ छोड़कर आयेगे। इस लीला को देखने दूर दूर से भक्त श्री वार्ष्णेय मंदिर पहुचते हैं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *