
बालाजी मंदिर खेरेश्वर चौराहे स्थित चार दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला में तीसरे दिन बालाजी मंदिर निकट खेरेश्वर पर बाबा खाटू श्याम की भव्य शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई मंदिर प्रांगण में पहुंची।भक्तों ने शोभायात्रा में बाबा के भजनों पर जमकर डांस किया,उसके बाद में मंदिर प्रांगण में प्रातः 11:00 श्री खाटू श्याम महाराज का भव्य श्रृंगार हुआ एवं शाम 6 बजे महा आरती एवं प्रसाद वितरण कराया गया कल श्री श्याम भजन संकीर्तन दोपहर 12:00 बजे एवं प्रसाद वितरण दोपहर 2 बजे किया जाएगा आज कार्यक्रम में यजमान के रूप में अध्यक्ष विनोद गुप्ता, अंशुल पाठक, विनीत कामाख्या, अंशुल वार्ष्णेय, शुभम वाष्णेय, विवेक वार्ष्णेय, आचार्य यश भारद्वाज, आचार्य सुमित कृष्ण शास्त्री, मुकेश भारद्वाज, प्रदीप वेदपाठी, महेश चंद,अमित, राजेश अग्रवाल, विक्की साईं ,मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।