अत्यंत हर्ष का विषय है कि प्राचीन सिद्धपीठ श्री गिलहराज जी हनुमान मन्दिर में बाबा श्री खाटू श्याम जी का पंचम स्थापना दिवस 30 सितम्बर 2024 दिन सोमवार को महन्त योगी कौशलनाथ के सानिध्य में मनाया जायेगा।यह जानकारी महन्त योगी कौशल नाथ ने दी।महन्त योगी कौशलनाथ ने बताया कि गिलहराज जी मंदिर अचल सरोवर पर 30 सितंबर 2024 को शाम 4 बजे से विभिन्न कार्यक्रमों में फूल बंगला,भव्य श्रंगार दर्शन,छप्पन भोग,इत्र वर्षा, श्याम रसोई एव भजन संध्या आयोजित की जाएगी।भजन संध्या में भजन गायक इति वर्मा भटींडा पंजाब,विपिन गुप्ता,देहली अपने भजनों से श्याम प्रभु को रिझाएंगे,एव भजनों की गंगा प्रवाहित करेंगे।कार्यक्रम के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है।भक्तों की सेवा के लिए 50 सेवादार उपस्थित रहेंगे।प्रेसवार्ता के दौरान लोकेश गोयल,मोहित वार्ष्णेय,कृष्णा बृजवासी,प्रथम जोशी उपस्थित रहे।