Spread the love

श्री गंगा सेवा समिति द्वारा आगरा रोड स्थित एक होटल में संस्था की नई महानगर कार्यकारिणी का गठन संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा भैयाजी के नेतृत्व में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत माँ गंगा के चित्र पर माल्यार्पण की गयी। जिसका संचालन संस्था के संस्थापक किरन कुमार झा ने किया। सभी मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया । तत्पश्चात कार्यक्रम को अपने भाषण से राज नारायण सिंह नें पूरा माहौल गंगा मय कर दिया और कोषाध्यक्ष सेवाराम शर्मा नें गंगा के महत्व को बताते हुए नई कार्यकारिणी में सभी को उनका दायित्व ग्रहण कराते हुए संस्था व समाज के प्रति दायित्ववान होने की शपथ दिलाई। इस मौके पर मंच पर उपस्थित ई. राम कुमार शर्मा ने कहा की गंगा के लिए हम सबको संकल्पित होना जरूरी है और गंगा माँ को हम हमेशा साफ रखें यह हमारे लिए सबसे आवश्यक है । आभा वार्ष्णेय ने अंशुल शर्मा को महानगर अध्यक्ष बनने पर पटका पहना कर बधाई दी तथा इसी के साथ अन्य सभी को दायित्व व मनोनयन प्रमाण पत्र संस्था द्वारा दिए गए । जिसमें यज्ञदत्त शर्मा (यामा स्टील ) को महामंत्री महानगर, विजय शर्मा, नेत्रपाल शर्मा, रवि मोहन शर्मा, राम प्रकाश शर्मा को महानगर उपाध्यक्ष तथा गोपालदास गुप्ता को महामंत्री, तथा पंकज शर्मा को मंत्री और अन्य को भी दायित्व दिया गया अंत में संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा भैयाजी ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से रजनी वार्ष्णेय, गिर्राज शर्मा, दयाशंकर शर्मा, अविनाश अग्रवाल एड, नीरज शर्मा, धर्मेंद्र स्वामी, मनोज शैली, योगिराज हितेषी महाराज आदि मौजूद रहें ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *