
श्री गणपति जी महाराज के मंदिर से एक भव्य और विशाल शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में रंग और अबीर गुलाल जम के बरस रहा था। शोभायात्रा में द्वारकाधीश जी महाराज का सिंहासन एक भव्य फूलों की बग्गी पर सजाकर चल रहा था। शोभायात्रा में महाकाल बाबा की झांकी बहुत ही मंत्रमुग्ध कर देने वाले ढोलो पर बजाते हुए चल रही थी आतिशबाजी का भव्य नजारा था शुभारंभ छेत्र के बड़े बुजुर्गों और सीओ 1 अभय पांडे द्वारा किया गया द्वारिकाधीश मंदिर में एक भव्य फूल बंगला सजाया गया था।शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर जय गंज चौराहा स्कूल नंबर 35 से थाना सासनी गेट होती हुई सासनी गेट के पास बगीची तक पहुंची वहां से उन्हें मंदिर पर आकर विराजमान हुई शोभा यात्रा का जगह-जगह भव्य रूप से स्वागत किया गया।, शोभायात्रा में कन्हैया वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, रजत यादव, विशाल वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय , तनुज गुप्ता, मिलिंद वार्ष्णेय, लवनीश अटल, राजेंद्र यादव, गौतम शर्मा, हर्षित सर्राफ, दीपक सर्राफ, नितिन गोयल, भरत गुप्ता, संजय वार्ष्णेय, सुमित गुप्ता आदि थे।