Spread the love

श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा महोत्सव इस बार श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय क्रीडा स्थल, जीटी रोड, हरिगढ़ पर 7 सितंबर 2024 से प्रारंभ होगा । श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष अमित शेखर सर्राफ एवं महामंत्री मनोज कुमार खलीफा के अनुसार श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर आयोजित होने वाले इस श्री गणेश पूजा महोत्सव का शुभारंभ शनिवार ,7 सितंबर 2024 को सांय 4:30 बजे गणेश मूर्ति स्थापना एवं भजन संध्या के साथ होगा ।श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति के कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता पलक एवं मुख्य कार्यक्रम प्रभारी गौरव वार्ष्णेय पीतल के अनुसार 8 सितंबर 2024, दिन रविवार को वृंदावन के कलाकारों द्वारा कृष्णालीला का मंचन 7:30 बजे से किया जाएगा । साथ ही 16 सितंबर तक प्रत्येक दिन कार्यक्रम की श्रंखला बनी रहेगी | प्रत्येक दिन उपस्थिति पुरस्कार भी प्रदान किया जाएंगे । इन सभी धार्मिक कार्यक्रमों में आप सभी भक्त आमंत्रित हैं । पत्रकार वार्ता में अमित शेखर सर्राफ,भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ,मनोज कुमार पप्पू खलीफा ,विवेक गुप्ता पलक ,गौरव वार्ष्णेय पीतल ,संजय कुमार वार्ष्णेय ,दर्शन गुप्ता ,अजय राज लिथो ,अश्विनी वार्ष्णेय ,हीरेंद्र अग्रवाल ,विष्णु हरि गुप्ता , नीटू शर्मा ,घनेन्द्र वार्ष्णेय ,विजय गुप्ता साई ,सुनील मित्तल ,तरुण वार्ष्णेय ,अरुण वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *