श्री गणेश वर्णी दिगम्बर जैन संस्थान वाराणसी मे आयोजित स्वर्ण जयंती वर्ष संपूर्ति समारोह मे राजीव जैन को श्री दिगम्बर जैन महासमिति उत्तरप्रदेश के प्रांतीय महामंत्री एवं मयंक जैन अलीगढ़ को प्रांतीय मीडिया प्रभारी के पद पर राष्ट्रीय अध्य्क्ष मणीन्द्र जैन दिल्ली एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण जैन लोनी द्वारा वाराणसी मे एक समारोह मे सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया एवं काशी घाट का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मणीन्द्र जैन राष्ट्रीय अध्य्क्ष ने कहा कि आप जैसे कर्मठ व्यक्तित्व के नेतृत्व मे श्री दिगम्बर जैन महासमिति उत्तरप्रदेश मे ही नही अपितु देश – विदेश मे भी आध्यात्मिक सामाजिक ,आर्थिक रचनात्मक प्रगतिशील कार्यों को दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति के पथ पर अग्रसर होकर सृजनात्मक रूप प्रदान कर नये आयाम स्थापित करेगी। श्री दिगम्बर जैन महासमिति की अव तक 19 राज्यों मे लगभग 500 शाखाओं मे कार्यकर्ता के रूप मे समाजिक एवं धार्मिक कार्यो मे सक्रिय है। राजीव जैन ने कहा कि सभी के अथक प्रयासों से उत्तरप्रदेश मे 80 नयी शाखाओं को जल्द ही खोला जायेगा।