महानगर के सराय हकीम स्थित श्री प्राचीन हनुमान मंदिर मे चल रहे श्री गणेश उत्सव मे विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की महाआरती की हुई। इसके पूर्व विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गणेश जी का षोडशोपचार पूजन कर भोग लगाया गया। मन्दिर के महंत आचार्य पंडित करन भारद्वाज ने बताया कि लोक-कल्याणार्थ एवं विश्व के शांति के लिए वक्रतुंड की पूजा कर सुख एवं मंगल की कामना के लिये प्रार्थना किया गया। श्री गणेश बाधाओं को हर लेते हैं और किसी भी कार्य की शुरुआत बिना गणपति की अराधना के असंभव है। इस मौके पर पंडित प्रमोद भारद्वाज, पृथ्वी, शोभा, अनुभव, साक्षी, शालू, रिंकल, गुड्डी, सार्थक, उषा, कविता, इंदु आदि मौजूद रहे ।