Spread the love

श्री बाँके बिहारी सर्व समाज सेवा समिति द्वारा शांति सदन केशोपुर गडराना में नेताजी सुभाष चंद बोस की 125वी जयंती के उपलक्ष्य में जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए गए।इसमे मुख्य अतिथि के रूप में विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (हरिगढ़ विभाग) गोविंद ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम देश के स्वाधीनता आंदोलन के नायकों में से एक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहे हैं ।’तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ ‘जय हिंद’ ‘चलो दिल्ली’ जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था नेताजी की जीवनी ,उनके विचार और उनका कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक है। व कोल विधायक अनिल पाराशर ने कहा कि आज हम यहां देश की आजादी की लड़ाई की महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बनाने के लिए एकत्रित हुए आज के दिन पूरा देश पराक्रम दिवस मना रहा है करिश्माई नेतृत्व वाली सुभाष चंद्र बोस के नारों ने तंत्र का आंदोलन और जनता में जबरदस्त जान फूंकी थी।तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा और जय हिंद ऐसे नारे थे जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई को तेज किया और उसे धार दी।
आयोजनकर्ता कैलाश उपाध्याय,सतीश शर्मा,सत्यकान्त भारद्वाज,अजय शर्मा,योगेश पचौरी,इंद्रजीत प्रधान,प्रेम प्रधान,विजय मुदगल आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *