Spread the love श्री बालाजी मानव सेवा ट्रस्ट अलीगढ़ का नवम वार्षिकोत्सव सासनी गेट स्थित एक गेस्ट हाउस अलीगढ़ पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें प्रातः 11:00 से 3:00 तक पूर्वजों की शांति हेतु हवन यज्ञ किया गया एवं सागर से पधारे परम देव गुरु जी अतुल ठाकुर मामा के सानिध्य में संकटों का उपाय बताया गया एवं शाम को 7:00 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायक शारदा प्रसाद द्वारा श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में एवं तेरी दया से ही… इसी क्रम में अजय जी द्वारा लाल लंगोटा हाथ में…, मुकेश द्वारा एक अर्ज मेरी सुनलो दिलदार मेरे बाबा…, ललित दीवान द्वारा संसार के लोगों से आशा न किया करना एवं एक बाल कलाकार पीहू आयुष द्वारा बाला तेरे चरणों की अगर धूल ही मिल जाए का सभी बालाजी भक्तों ने बड़ी धूमधाम से भजनों का आनंद लिया एवं वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण एवं विशाल वर्मा जी झांकी की प्रस्तुति दी गई जिसमें सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर संस्था के गुरु देवेंद्र कुमार, प्रधान सेवक गोपाल अध्यक्ष सज्जन महामंत्री कपिल मंत्री चंद्रप्रकाश कोषाध्यक्ष नरेंद्र मास्टर , गोविंद, सौरभ, अनिल, मीडिया प्रभारी राहुल गुप्ता बालाजी, विशाल भारती, प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, जगदीश, भानु प्रकाश, आकाश एवं संजय गुप्ता उपस्थित रहे। Post navigation संजीव अग्रवाल वने व्यापार मंडल के जिला महामंत्री नगर सफाई मजदूर संघ के पूर्व पदाधिकारीयौ ने पगड़ी पहना कर दीं मेयर को बधाई