श्री ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण सभा द्वारा रविवार को बसंत पंचमी के अवसर पर माता सरस्वती के जन्मोत्सव पर हवन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आईटीआई रोड स्थित समाधि बाबा महाराज मंदिर पर सभा के जिला अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। हवन में पुरोहित ईश्वर दयाल शास्त्री ने वैदिक मंत्रों के द्वारा आहुतियां डलवाकर धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न कराया। इस अवसर पर माता सरस्वती से समाज के शिक्षा, ज्ञान और विकास की कामना की गई। कार्यक्रम में संगठन के महामंत्री नरेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट उमेश चंद्र शर्मा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीता शर्मा समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।