पूरा प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर श्री मंगलेश्वर महादेव जी, जयगंज पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि बहुत ही धूमधाम से मनाई जाएगी मंदिर सचिव भारतेंदु पंडित ने बताया की मंदिर में रंगाई पुताई का कार्य पिछले 1 हफ्ते से चल रहा है दीपक सर्राफ ने बताया कि शुक्रवार रात्रि 12:00 बजे से मंदिर प्रांगण में कांवरियों के जलाभिषेक के लिए व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। मंदिर प्रांगण में कांवरियों के लिए गर्म दूध की व्यवस्था दवाई, फल, गर्म पानी, व ठहरने की व्यवस्था की जा रही है मंदिर प्रांगण को भव्य लाइटिंग से सजाया जा रहा है।मंदिर प्रवक्ता अंकित वार्ष्णेय ने बताया की शिवरात्रि वाले दिन शनिवार को मंदिर प्रांगण से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, शोभायात्रा में मुख्य रूप से भगवान शंकर के 4 डोले, तीन बैंड, ढोल नगाड़े, करतब दिखाता हुआ अखाड़ा, चार झांकी व प्रसाद के ठेले आदि शामिल होंगे सबसे लास्ट में राजाधिराज भगवान मंगलेश्वर महादेव जी का डोला बग्गी पर सवार होकर निकलेगा भोले बाबा की भव्य बारात निकाली जाएगी, इस शोभायात्रा में मंदिर श्री राज राजेश्वर, मंदिर श्री गौरांग प्रेम मंडल व मंदिर श्री नागेश्वर महादेव जी के डोले भी शामिल रहेंगे।शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर पीपल वाली गली से जयगंज चौराहा से जयगंज सब्जी मंडी सरायवाला से होती हुई पुनः मंदिर पर विराजमान होगी इसके पश्चात मंदिर पर एक भव्य आरती होगी। इस प्रेस वार्ता में भारतेंदु पंडित, दीपक सर्राफ, ऋषि वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, डॉक्टर संजीव उपमन्यु, राजा शर्मा, संजीव सक्सेना, नितिन गोयल आदि थे।