Spread the love

श्री कृष्णा भक्ति क्लब के तत्वाधान में श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर, निकट पालीवाल इंटर कॉलेज, अचल ताल, अलीगढ में चल रही श्री मद भागवत कथा के चतुर्थ दिवस की कथा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में व्यास डॉ. ऋषभ देव ने गुरु वंदना और मंगला चरण से कथा की शुरुआत की। कथा की शुरुआत “मंगल कामना मंगलकारी नित उठ सुमिरण नाम तिहारी…” भजन से हुई, जिसके बाद श्री मद भागवत में राजा अमरीश के चरित्र, श्री भगवान के वामन अवतार, श्री राम के जन्म व उनके चरित्र का विस्तार से वर्णन किया गया। कथा के दौरान श्री कृष्ण के जन्म पर विभिन्न प्रकार के भजन गाए गए, जिसमें “जग मग होवें अवध में बाजे बधाईया…” सहित अन्य भजन गाकर भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण और राम के प्रति अपनी भक्ति अर्पित की। कथा का समापन श्री बाँके बिहारी जी की आरती से हुआ। इस भव्य आयोजन में मुख्य यजमान गीता देवी (पत्नी स्व: मुन्ना लाल जी), मुन्नी देवी,जगदीश प्रसाद शर्मा, लोकेश नीतू दीक्षित, समीक्षा, मीना, शारदा, मनीषा, कमलेश, बॉबी, रामेश्वर, भगवान,अशोक माहेश्वरी, जे. पी. शर्मा, सुनील नीलम भारद्वाज, अनिल राज, सुरेंद्र, प्रमोद, दीपक, दीप्ति चीकू पंडित, रामेश्वर, नरेंद्र माहेश्वरी, विष्णु माहेश्वरी, राजेश, हरेंद्र सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *