श्री कृष्णा भक्ति क्लब के तत्वाधान में श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर, अचल ताल पर आयोजित श्री मद भागवत कथा के पंचम दिवस पर व्यास डॉ. ऋषभ देव जी ने भक्तों को भाव विभोर कर देने वाली कथा सुनाई।कथा का शुभारंभ गुरु वंदना, मंगला चरण एवं भजन “मंगल कामना मंगलकारी नित उठ सुमिरण नाम तिहारी” से हुआ। तत्पश्चात, नंदोत्सव एवं श्री कृष्ण भगवान की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन किया गया।श्री भोलेनाथ स्वयं श्री महाकाल बाबा के रूप में नन्हे कृष्ण के दर्शन करने आए, जिनका श्रंगार तोताराम गुप्ता द्वारा किया गया। कथा में पूतना वध, माखन लीला, गोवर्धन पूजा तथा छप्पन भोग से गोवर्धन पूजन का आयोजन किया गया। भजन “तो गोवर्धन को गाऊंगी, नाहे माने मेरो मनुआ” की संगीतमय प्रस्तुति पर भक्तगण झूम उठे।कथा के अंत में श्री बांके बिहारी जी की आरती की गई और इस भावपूर्ण कथा का विश्राम हुआ।इस अवसर पर मुख्य यजमान मुन्नी देवी, जगदीश प्रसाद शर्मा, एवं आयोजनकर्ता गीता देवी (पत्नी स्व. मुन्ना लाल ) सहित लोकेश नीतू दीक्षित, समीक्षा, मीना, शारदा, मनीषा, कमलेश, बॉबी, रामेश्वर, भगवान, अशोक माहेश्वरी, जे. पी. शर्मा, सुनील नीलम भारद्वाज, अनिल राज, सुरेंद्र, प्रमोद, दीपक, दीप्ति, चीकू पंडित, नरेंद्र माहेश्वरी, विष्णु माहेश्वरी, राजेश, हरेंद्र आदि श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।