हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रंग भरनी एकादशी महोत्सव पर शोभायात्रा बहुत ही धूमधाम से श्री मदन मोहन महाराज जी मंदिर से निकाली जाएगी यह जानकारी आयोजकों ने दी। परंपरा अनुसार नगर की प्राचीन श्री रंगभरनी एकादशी महोत्सव पर 107 वी भव्य शोभायात्रा जयगंज स्थित श्री मदन मोहन महाराज जी मंदिर से निकाली जाएगी जिसमें ठाकुर जी की रंगपाशी महंत श्री हरिकांत जी महाराज नरवर वाले द्वारा करी जाएगी ।ठाकुर जी की चौकी पूजन भविष्यवक्ता पंकज गुप्ता, कांग्रेसी नेता प्रतिमा सिंह व शकुंतला भारती करेंगे।सिंहासन पूजन पूर्व विधायक भगवान स्वरूप गुड्डू पंडित एव गौरव हरकुट द्वारा किया जाएगा ।विशिष्ट आतिथि सांसद सतीश गौतम ,कोल विधायक अनिल पाराशर, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह नीटू,अशोक यादव एव विवेक बंसल मौजूद होंगे।शोभा यात्रा का शुभारंभ डॉ विभब वार्ष्णेय द्वारा किया जाएगा। शोभायात्रा जयगंज से प्रारंभ होकर आगरा रोड स्थित गोपाल जी बगीची पहुंचेगी जहां गोपाल जी बगीची में पूजा के बाद शोभा यात्रा वापस मदन मोहन महाराज जी के पर शोभा यात्रा का समापन होगा।इस बार के महोत्सव में विशेष रूप से वृंदावन से विशेष झांकियां बढ़ाई गई हैं साथ ही शोभायात्रा में पांच बैंड के अलावा द्वारकाधीश ,लक्ष्मीनारायण ,रंगेश्वर महादेव, के सिंहासन के साथ राधा कृष्ण ,शंकर जी, राम परिवार की सुंदर झांकियां इस शोभायात्रा में चलेंगी मथुरा से आई नफरी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगी ।प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष हरपाल सिंह यादव महामंत्री डॉ रजत सक्सेना ,संयोजक मनोज यादव कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र अग्रवाल,मनोज सत्या, सौरभ यादव,गौरव गोदानी ,राज सक्सेना ,नरेंद्र कुमार नीतू लाला,दिनेश गौड़, अभय शर्मा ,अजय शर्मा, उमेश सक्सेना ,बालकिशन महेश्वरी,प्रवेश सत्या, आकाश यादव, तुषार माहेश्वरी,सुमित पाठक, विवेक मेम्बो, मोंटी पाठक ,आदित्य सक्सेना,जय अग्रवाल,प्रदीप सक्सेना,हर्षित सक्सेना,अंकित माहेश्वरी ,मेघेश शर्मा,मनोज मौर्य, आदि उपस्थित रहे।