महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर निकलने वाली प्राचीन एवं परम्परागत शोभायात्रा का शुभारंभ जयगंज स्थित मंदिर श्री राजराजेश्वर महादेव से पूर्ण विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद निकाली गई, शोभायात्रा में भगवान भोले नाथ के डोले का पूजन कोल विधायक अनिल पाराशर, एम एल सी डा मानवेन्द्र प्रताप सिंह,एस पी सिटी कुलदीप गुणवत् एडीएम सिटी मीनू राणा, बुलंदशहर के विधायक श्रीभगवान् शर्मा गुडडू पंडित,मनोज यादव,ने पूजन कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया,आगंतुक अतिथियों को उत्तरीय ओढाकर निलाभ भार्गव ने अभिनन्दन किया एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान किये,अशोक सक्सेना किशन स्वरूप सक्सेना,अरविन्द पंडित,प्रमोद शर्मा, मुरारी लाल गुप्ता,विमल सक्सेना, राजकुमार सक्सेना,ऋषभ पंडित, शिवकुमार सक्सेना मंयक उपाध्याय, आकाश सक्सेना, कौशल किशोर,आदि ने अपना सहयोग कर भव्यता प्रदान की।