Spread the love श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी एवं बालाजी क्रिकेट अकादमी के बीच क्रिकेट मैच श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। स्कूल के निदेशक अक्षत सिंह ने बताया कि यह क्रिकेट मैच दोनों ही अकादमी के बीच खेला जा रहा है दोनों ही टीम अपना शत प्रतिशत योगदान देंगी। मैच का टॉस निर्देशक अक्षत सिंह ने कराया श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी ने 19 ओवर में सभी विकेट खो कर 131 रनों के लक्ष्य रखा। जिसमे तरुन उपध्याय 27,रिंकू दीक्षित 20,,शिवा सैनी 15,यथार्थ लोधी 21 रनों का योगदान दिया ।जिसमे गेंदबाजी करते हुए रिंकू लोधी 2 विकेट ,यश कुमार 2,आयुष कुमार 2 विकट लेकर अपनी टीम के लिए योगदान दिया।बालाजी क्रिकेट अकादमी 131 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट खोकर 20 ओवर में 112 रन ही बना सकी जिसमे प्रशांतवीर 27,खुशाल 12 ,तुषार राजपूत 34 रनों का ही योगदान दिया ।गेंदबाजी करते हुए तरुण उपध्याय 2 विकेट ,आयुष विक्रम सिंह 2,शिवा सैनी 1 ,जितेंद्र कुमार 1 ने विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।इस मौके पर ललित सोलंकी ,रिंकू दीक्षित मेघराज सिंह,प्रतीक सारस्वत,यश कुमार,पवन कुमार,मनोज कुमार,वंश गुप्ता,तुषार राजपूत व अन्य लोग उपस्थित रहे। Post navigation वार्ष्णेय युवा संगठन ने भाजपा मेयर प्रत्याशी का किया सम्मान द्वितीय श्री श्याम महोत्सव कल मथुरा रोड चन्द्रा गार्डन में