बाबा भीमराव अंबेडकर के 132 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय जागरूक हिंदू महासंघ की ओर से अचलताल स्थित श्री कृष्ण राधा कृष्ण कुंज में बाबा साहब का जन्मदिन मनाया गया। सर्वप्रथम बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व बाबा साहब के श्री चरणों मे पुष्प अर्पित किये। महासंघ के अलीगढ़ मण्डल सचिव एड. नीरज यादव ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान महासंघ प्रदेश सचिव मुकेश वर्मा ने बताया कि आज आप और हम अपने जीवन को जो जी रहें हैं। वह हमारे संविधान रचियता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की देन है।महासंघ के ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी ने कहा कि आज बहुत ही हर्षोल्लास के दिन है। आज हमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का 132 वाँ जन्मदिन मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। अलीगढ़ मंडल सचिव नीरज यादव ने कहा कि हमें गर्व है कि भारत का संविधान बाबा साहब ने लिखा है। बाबा साहब के 132 वें जन्मदिन कार्यक्रम में राष्ट्रीय जागरूक हिंदू महासंघ के प्रदेश सचिव मुकेश वर्मा , अलीगढ़ मंडल सचिव नीरज यादव , जिलाध्यक्ष लोकेश शर्मा , ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी , राजकुमार बघेल , दीपांशु ,डी. बी.सिंह, राजकुमार सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।