

श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर अलीगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा बहुप्रतीक्षित ट्रांसपोर्ट नगर योजना के पंजीकरण का शुभारंभ अलीगढ विकास प्राधिकरण के सभागार में माननीय जनप्रतिनिधियों,” बरौली विधायक ठाकुर जयवीर सिंह, जिलाध्यक्ष एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह, शहर विधायका मुक्ता संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पराशर, एमएलसी मानवेंद्र सिंह, एडीए सदस्य पूनम बजाज, हेमंत राजपूत, देवराज सिंह, जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अतुल वत्स, सचिव अंजुम एवं प्राधिकरण परिवार के समस्त सहायक एवं अवर अभियंता, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सम्मानित सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कई आवेदकों द्वारा अपना पंजीकरण इस योजना के अंतर्गत आज ही करवाया। सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा इस बहुप्रतीक्षित योजना का उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने उद्यमियों ट्रांसपोर्ट संचालकों के रुझान एवं मांग को ध्यान में रखते हुए और अधिक भूमि का अधिग्रहण कर इसे व्यापक रूप दिए जाने का भी सुझाव दिया।जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि रामनवमी के शुभ अवसर पर अलीगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा अपनी बहुप्रतीक्षित ट्रांसपोर्ट नगर स्कीम को लांच कर दिया गया है। यह स्कीम कई मायनों में महत्वपूर्ण है।उन्होंने बताया कि आज से आवेदन शुरू हो गए हैं। कई लोगों ने मौके पर ही पंजीकरण करा लिया है। ट्रांसपोर्ट नगर में कोई भी व्यक्ति प्लॉट खरीद सकता है। प्लॉट खरीद प्रक्रिया को आसान व सरल बनाने के लिए 3 वर्षों की आसान किस्तों में धनराशि को जमा किए जाने की व्यवस्था की गई है।अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में आयोजित टीपी नगर योजना के पंजीकरण शुभारंभ कार्यक्रम अत्यंत ही हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ।बरौली विधायक ठाकुर जयवीर सिंह द्वारा माउस क्लिक कर इस योजना का शुभारंभ किया गया।