श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ के अध्यापक -शिक्षा विभाग में बी0 एड0 द्वितीय बर्ष एवं बी0 एड0 प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों का अनिवार्य एवं आवश्यक 5 दिवसीय योग शिविर का विधिवत शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो0 अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है।इसकी महत्ता एवं आवश्यकता के कारण ही सरकार ने इसे पाठ्यक्रम में अनिवार्य विषय के रुप में मान्यता दी है। स्वस्थ, निरोगी, तनाव मुक्त रहने में योग अपनी अहम भूमिका निभाता है।योग शिविर प्रभारी डा0 रवेन्द्र राजपूत ने योगाभ्यास के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर का कुशल संचालन पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से जुड़ी ज्ञानवती शर्मा ने अपनी टीम के द्वारा किया।इस अवसर पर डा वी पी पाण्डेय,डा राजकुमार,डा अभय कुमार सिंह,डा सचिन कुमार सिंदूरिया,डा मनोज कुमार,डा नेपाली,डा प्रतीक्षा रघुवंशी,प्रो सुधा राजपूत,पवन कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार सहित बी एड 118 बच्चे उपस्थित रहे।