श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में “कैंसर जागरुकता व रोकथाम “ कार्यशाला का आयोजन किया गया ।महाविद्यालय में सिंफ़्सा संचालित ‘यूथ काउंसलिंग सेंटर’ द्वारा नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से छात्रों व शिक्षकों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया । इस कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार गुप्ता ने मुख्य वक्ता कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुदर्शन तोमर तथा नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय में कैंसर दिवस मनाने का उद्देश्य छात्रों को कैंसर के बारे में जागरूक करना है।डॉ के सी सिंहल ने व्यसनों के दुष्परिणाम के प्रति सचेत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था के सचिव डॉ जी के सिंह तथा डॉ तनु वार्ष्णेय द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में डॉ उषा सिंहल एवं कोषाध्यक्ष डॉ निखिल शर्मा की उपस्थिति रही। महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव सी ए गौरव कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों को समय समय पर महाविद्यालय में कराया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर अरुण गुप्ता , महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव सी ए गौरव वार्ष्णेय , यूथ काउंसलिंग सेंटर की नोडल अधिकारी डॉ तनु वार्ष्णेय ,डॉ अक्षय ,डॉ रजनी रानी ,डॉ हरेंद्र गौड़, डॉक्टर एस के सिंह इत्यादी का विशेष सहयोग रहा कार्यशाला में 250 से अधिक शिक्षकगण व छात्र छात्राओं ने भाग लिया।