बारहसैनी कॉलेज सोसायटी द्वारा श्री वार्ष्णेय बाल विद्यालय का सनातन की परंपराओं के अनुरूप हवन यज्ञ व मंत्र उच्चारण के साथ मंगलवार की सुबह भूमि पूजन किया गया। मंगलवार को प्रातः बास्केटबॉल ग्राउंड के पास हवन यज्ञ के साथ भूमि पूजन की शुरुआत की गई जिसमें श्री वार्ष्णेय मंदिर के शास्त्री मनोज द्वारा वैदिक मंत्रोचरण के साथ हवन यज्ञ किया गया। यज्ञ में सभी बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी के पदाधिकारियों ने आहुति दी व प्रण लिया की जल्द ही इस विद्यालय को बनाकर समाज में एक नया आयाम स्थापित करेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने शिला पूजन कर विद्यालय की नीव रखी व इस विद्यालय के लिए दान देने की घोषणा भी करी क्यों की यह विद्यालय समाज के लिए समाज के द्वारा ही बनने जा रहा है। यह विद्यालय प्रथम चरण में नर्सरी से कक्षा 5 तक अगले साल 2024 में प्रारंभ कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष सीए अतुल गुप्ता सचिब सीए गौरब वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष त्रिलोक वार्ष्णेय, एड.उमेश वार्ष्णेय , सयुक्त सचिव मनीष कुमार , अतुल राजाजी, कोषाध्यक्ष आकाश दीप वार्ष्णेय , धीरेंद्र गुप्ता,प्रमोद जलाली, राहुल किशोर,दुर्गेश कुमारी, राजा सौरभ,सचिन आर्य,स्वाति गुप्ता, कौशल किशोर,संदीप वार्ष्णेय,सुधीर वार्ष्णेय,विपिन वार्ष्णेय,कवि शंकर वार्ष्णेय,अंजुम वार्ष्णेय आदि वार्ष्णेय समाज के सैकड़ों सम्मानित लोगों भाग लिया।