Spread the love श्री वार्ष्णेय मंदिर परिसर में एक भव्य महाआरती का आयोजन किया गया श्रावण मास में मंदिर परिसर में सवामनि का भोग भी लगाया गया ठाकुर जी को वृंदावन से मंगाकर कमल के फूल की माला पहनाई गई जिसके कि ठाकुर जी के भव्य दर्शन भक्तो ने करे ठाकुर जी की भव्य महाआरती हुई।कार्यक्रम में शहर विधायक मुक्ता राज, महाआरती मे शामिल हुई ठाकुर जी के भजनों पर भक्तों ने जमकर भक्ति का रसपान किया तत्पश्चात महा आरती हुई आज के मुख्य संयोजक गौरव सरिया , भावना गुप्ता, दीपक वार्ष्णेय, ज्योति वार्ष्णेय, धर्मेंद्र वार्ष्णेय धम्मु, शीतल गुप्ता, राजीव धर्मकांटा, स्वाति गुप्ता रहे , इसके बाद मंदिर में भंडारा हुआ कार्यक्रम में यतीश वार्ष्णेय, उमेश सरकोड़ा, राजेश सरकोड़ा, मुकेश सरकोड़ा, राहुल गुप्ता स्क्रैप, अंकित वार्ष्णेय, दीपांशु वार्ष्णेय, मनीष वार्ष्णेय, लकी बालाजी , मिलिंद वार्ष्णेय, गौरव गुप्ता एल्ड्रॉप, यतीश वार्ष्णेय, सुमित साइंटिफक, शैलेंद्र कुमार शैलू, तन्मय वार्ष्णेय, लवनीश अटल, आदि लोग मौजूद रहे। Post navigation माथे पर तिलक लगाने को ब्लू बर्ड स्कूल में किया प्रतिबंधित, अभिभावकों में आक्रोश 16 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जिले के शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन