Spread the love श्री वार्ष्णेय मंदिर परिसर में एक भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। श्रावण मास में मंदिर परिसर में सवामनि का भोग भी लगाया गया। ठाकुर जी की भव्य महाआरती हुई कार्यक्रम में शहर विधायक मुक्ता राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर, छर्रा विधायक रविंद्र पाल सिंह, एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर राजीव अग्रवाल रहे, महाआरती से पहले ठाकुर जी के भजनों पर भक्तों ने जमकर भक्ति का रसपान किया।तत्पश्चात महा आरती हुई आज के मुख्य संयोजक राधेलाल स्क्रैप, राहुल गुप्ता स्क्रैप, नीरू गुप्ता, अनुपम वार्ष्णेय सज्जू, नीलिमा वार्ष्णेय, सुमित गुप्ता पत्ती, काजल गुप्ता रहे। इसके बाद मंदिर में भंडारा हुआ। कार्यक्रम में एल.डी. वार्ष्णेय, यतीश वार्ष्णेय, अमित सर्राफ, मिलिंद वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, दीपांशु वार्ष्णेय, गौरव गुप्ता एल्ड्रॉप, यतीश वार्ष्णेय, सुमित साइंटिफक, शैलेंद्र कुमार शैलू, तन्मय वार्ष्णेय, कुनाल शर्मा, लवनीश अटल, तनुराग वार्ष्णेय आदि लोग उपस्थित रहे। Post navigation फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक अशोभनीय टिप्पणी करने पर भाजपाइयों ने कराया मुकदमा दर्ज भाजपा नेता हिमांशु की कार के शीशे तोड़ की चोरी