Spread the love श्री वार्ष्णेय मंदिर में एक कदम सनातन संस्कृति की ओर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ शिविर में आए बच्चों में से 9 कन्याओं द्वारा सरस्वती माता के आगे दीप प्रज्वलन कर करवाया गया सबसे पहले प्रारंभ में मनोज पंडित जी द्वारा अध्यात्म की श्री गणेश जी के बारे में छोटे छोटे बच्चों को जानकारी दी गई उसके बाद पंडित जी ने बताया कि सबसे पहले सुबह उठकर लड़को को अपने माताजी और पिताजी के चरण स्पर्श करने चाहिए।व1 इसके पश्चात आरएसएस के बाल्मिकी भाग मे विभाग कार्यवाहक मुकेश कुमार बंटी ने बचों को खेल के माध्यम से मार्गदर्शन किया। इसके बाद लोकेश पंडित जी ने तुलसी के बारे मे बताया। इसके बाद संगीता वार्ष्णेय ने बच्चों को राधे राधे की मस्ती करवाई, शिविर में चेष्टा, नंदिनी, काव्या, आयंश, कोमल, रिद्धि जेसिका, शैलीना, खुश, हसी, ऋषभ, प्रशांत, अभिषेक, राधा, वंशी, भोला, आदि व वार्ष्णेय मंदिर सेवादार समिति के राहुल गुप्ता स्क्रैप, शैलेंद्र कुमार शैलु, जीतू वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय, यतीश वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, अनुपम सज्जू, गुंजित वार्ष्णेय, सुमित वार्ष्णेय, पारस गुप्ता, कमल गुप्ता, अमित गुप्ता, दीपू दीपलाइन आदि मौजूद रहे। Post navigation सरकारी अधिकारियो का उद्यमियो व्यापारियो पर उत्पीड़न नही होने देंगे- ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में प्रदर्शन होंगे- कंछल श्री साई आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में योग सप्ताह का शुभारम्भ