Spread the love
आज श्री वार्ष्णेय मंदिर में एक कदम सनातन संस्कृति की ओर कार्यक्रम में महामंडलेश्वर डॉ अन्नपूर्णा भारती (डॉ पूजा शकुन पाण्डेय) महाराज ने बच्चों को हनुमान जी के बारे में जानकारी दी बच्चो को शादी से पहले हनुमान जी जैसा आचरण करना चाहिए एवं शादी के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् राम के जैसा आचरण करना चाहिए। माताओं को भी हनुमान जी की पूजा करने का पूर्ण अधिकार है। कलयुग में हनुमान जी ही साक्षात विद्यमान हैं। इसके बाद महानगर बौद्धिक प्रमुख कृष्ण कुमार जी ने सभी बच्चों को विवेकानंद जी के बारे में संक्षेप में बताया , इसके बाद वतसल्य गुप्ता ने आंखों पर पट्टी बांधकर किसी भी चीज को बताना गेम खेला इस खेल में इस बच्चे ने कई प्रकार के रंगों वाले कलर में से एक रंग पहचान लिया इसी प्रकार से इस बच्चे ने कई सारे ऐसे अद्भुत गेम खेले इसके बाद सांची गर्ग ने भारत माता के भजन पर नृत्य किया इसके बाद सभी ने राष्ट्रगान गाया आज के कार्यक्रम के मुख्य संयोजक कमल गुप्ता, गुंजित वार्ष्णेय, मनीष नीलगिरी रहे और सेवादार समिति के राहुल गुप्ता स्क्रैप, शैलेंद्र कुमार शैलु, अमित सर्राफ, गौरव एल्ड्रॉप, मिलिंद वार्ष्णेय, कृष्ण कुमार सीटू, लव गुप्ता, अंकित वार्ष्णेय, मुकेश बंटी, आशीष राजा, लकी मनाली, पारस गुप्ता, आदि रहे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *