श्री वार्ष्णेय मंदिर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। बच्चों में भारतीय संस्कृति धर्म व महापुरुषों के जीवन से संबंधित ज्ञान दिया गया। इस कार्यक्रम को एक कदम सनातन संस्कृति की ओर नाम दिया गया है। एलडी वार्ष्णेय, राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप, धीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह शिविर 7 दिन तक चलेगा 15 जून से 21 जून तक श्री वार्ष्णेय मंदिर प्रांगण में यह शिविर चलाया जाएगा कार्यक्रम मुख्य संयोजक एडवोकेट मनोज गुप्ता व पारस गुप्ता ने बताया कि कान्वेंट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भारतीय संस्कृति रीति रिवाज व महापुरुषों के ज्ञान से विमुख हैं इसी के लिए हमने यह 7 दिन का शिविर लगाने का तय किया है, कार्यक्रम संयोजक राहुल गुप्ता स्क्रैप व यतीश वार्ष्णेय ने बताया कि बच्चों को प्रसिद्ध आचार्य व प्रोफेसर द्वारा सनातन धर्म के विषय में बहुत ही सरल भाषा में ज्ञान दिया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से अनुपम वार्ष्णेय, रिकेश वार्ष्णेय, तन्मय गुप्ता, अंकित वार्ष्णेय, राहुल गुप्ता स्क्रैप, मंदिर महंत मनोज पंडित जी गौरव एलड्रॉप, कमल गुप्ता बाबा, शैलेंद्र शैलू, मिलिंद वार्ष्णेय, अमित सर्राफ, मुकेश बंटी, वीरेश बॉबी, गुंजीत वार्ष्णेय, आशीष वार्ष्णेय जीतू वार्ष्णेय, कान्हा वार्ष्णेय आदि थे