श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ के अध्यापक -शिक्षा विभाग में बी0 एड0 द्वितीय बर्ष एवं बी0 एड0 प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों का अनिवार्य एवं आवश्यक 5 दिवसीय योग शिविर के तृतीय दिवस पर पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से जुडी ज्ञानवती शर्मा और लोकेश पचौरी ने मुद्रा,सूक्ष्म व्यायाम, योगाभ्यास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्रो शशिवाला त्रिवेदी ने छात्रों से नियमित योग करने को कहा ताकि सही स्वास्थ्य लाभ मिल सके।योग शिविर प्रभारी डा रवेन्द्र राजपूत ने छात्रों से समय प्रबन्धन के साथ अपनी दिनचर्या में योग को सम्मिलित करते हुए अपने डाक्टर स्वयं बनकर अपने शरीर को स्वस्थ और निरोगी बनाते हुए स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन ज्ञानवती शर्मा द्वारा किया गया।इस अवसर पर डा0वी0पी0पाण्डेय, डा0 अभय कुमार सिंह,डा0राजकुमार,डा0 अभय कुमार सिंह,डा0, सचिन कुमार सिंदूरिया,डा0मनोज कुमार,पवन कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार सहित बी0एड0 के कुल 132 बच्चे उपस्थित रहे।