![](https://atnewsindia.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-20-at-8.46.11-PM-1-1024x576.jpeg)
श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, अलीगढ़ के विधि विभाग द्वारा ग्राम ईशनपुर जिला अलीगढ़ में नि:शुल्क विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया । जिसके माध्यम से ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं तथा विधिक सेवा कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर विधिक सहायता प्रदान की गई । शिविर का आयोजन विभागाध्यक्षा प्रो. सीमा यादव तथा प्रोफेसरगण डॉ खुर्शीद आलम खान, डॉ नरेश कुमार तोमर, डॉ अतुल अरोरा, डॉ अजय कुशवाहा आदि के दिशा निर्देशन में विधि तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया । छात्र-छात्राओं ने 5 टीमें बनाकर पूरे गांव का भ्रमण किया तथा घर घर जाकर लोगों की समस्याएं पूछी प्रोफेसर सीमा यादव ने बताया कि नि:शुल्क विधिक सहायता शिविर का आयोजन बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम का एक अभिन्न अंग है । प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि नि:शुल्क विधिक सहायता एक संवैधानिक अधिकार है ।