Spread the love
श्री वार्ष्णेय महाविध्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 500 पौधे लगाए गए ।जिसमें मुख्य रूप से शीशम , सागौन ,सहेजन, बेल पत्र , गुलमोहर ,हार सिंगार ,निम्बू , नीम , अर्जुन ,निजीया व अमलतास इत्यादि पेड़ लगाए गए हैं प्राचार्य अरुण कुमार गुप्ता ने पोधारोपन कर महाविद्यालय में सभी शिक्षकों व छात्रों से अपील की कि वह महाविद्यालय में एक पौधा रोपकर उस पौधे की देखभाल की ज़िम्मेदारी लें जिससे कि लगाए गए पौधों के जीवित रहने के शत प्रतिशत संभावना रहे । प्रबंध समिति के सचिव सी॰ए॰ गौरव कुमार वार्ष्णेय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने महाविद्यालय परिसर मे अधिक से अधिक पौधे लगाकर महाविद्यालय को ग्रीन कैंपस बनाने के लिए प्रोत्साहित किया ।कार्यक्रम अधिकारी डॉ तनु वार्ष्णेय व डॉ अक्षय कुमार की देखरेख में महाविद्यालय में बृहद वृक्षारोपण किया गया । महाविद्यालय की ग्रीन कैम्पस कमेटी इन पौधों की देखभाल तथा अधिक ऑक्सीजन वाले वृक्षों को लगाने तथा उनके संरक्षण का हर संभव प्रयास करेगी ।राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों को पोधों के संरक्षण की शपथ दिलायी गयी तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया गया । स्वयंसेवकों ने पोस्टर बनाकर वृक्षारोपण के लिए जागरूकता अभियान चलाया ।वृक्षारोपण में मुख्य रूप से डॉ नितिन, डॉक्टर रोली अग्रवाल , डॉक्टर प्रतीक्षा रघुवंशी , डॉक्टर नीरू वार्ष्णेय ,डॉक्टर वीणा उपाध्याय , प्राफेसर एस के सिंह, प्रोफेसर एस आर ख़ालिद , डॉक्टर नेपाली ,डॉ शिवेंद्र साही ,डॉक्टर रविंद्र राजपूत डॉ हरेंद्र ग़ौर, डॉ ख़ुर्शीद आलम ,डॉ अतुल अरोरा ,चतुर्थ कर्मचारी सोनू ,बहादुर व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *