Spread the love रविवार को प्रातःकाल खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खण्डेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट परिसर के स्वाध्याय भवन मे श्री शान्तिसागर जैन धर्मार्थ औषधालय अलीगढ़ की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गयी जिसमें पुरानी कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने पर नवीन पदाधिकारी नियुक्त किये गये जिसमें संजय जैन को अध्य्क्ष,सौरभ जैन पांड्या मंत्री,संदीप जैन कोषाध्यक्ष, अनिल जैन दोषी एवं प्रमेन्द्र जैन एडवोकेट उपाध्यक्ष,मयंक जैन उपमंत्री,शरद जैन विकास मंत्री एवं कार्यकारणी सदस्य अशोक जैन,अंशुल जैन,हेमन्त जैन,भारत जैन पाटनी, गगन जैन,दिलीप जैन,प्रशान्त जैन, कुणाल जैन,संकल्प जैन,मिलन जैन, उत्तम जैन,आदर्श जैन,अंकित जैन को नियुक्त किया गया।वहीं खिरनी गेट पर जैन समाज का बहुत बर्ष पुराना औषधालय है जो जन सेवा के लिए संचालित है जहाँ पर अनुभवी वैद्य जी द्वारा सभी बीमारियों के मरीजों का इलाज किया जाता है और आज भी मात्र दस रुपए में दो दिन की दवाई दी जाती है।इसके अलावा आर्थिक स्थिति से कमजोर मरीजों के इलाज के लिए समाज के सहयोग से उनकी सहायता की जाती है।खास बात ये है कि इस बैठक मे औषधालय मे मरीजों को अच्छी सुविधाएं एवं सुगम इलाज हो सके इस पर भी विचार किया गया। Post navigation हरियाली तीज पर बच्चे शिव-पार्वती स्वरूप बनेंगे:कविता राघव रोटरी क्लब ने मित्रता दिवस पर अच्छे समाज के प्रति भावना पर की चर्चा