श्री श्याम सेवा समिति हरीगढ़ द्वारा एक बस मंगलवार को प्रात: बाबा श्री श्याम के शीश दान की पावन स्थली चुलकाना धाम पर बने प्राचीन मंदिर के दर्शन कराने के लिए लगभग 45 श्याम प्रेमियों को श्याम भक्त गिरराज किशोर गुप्ता के नेतृत्व में लेकर गई।बता दें यह वो पावन स्थल है जहाँ बाबा ने श्री कृष्ण के शीश मांगने पर अपना शीश दान किया था, और महाभारत का पुरा युद्ध अपनी आँखों से देखा था।दर्शन करने वालों में 2 वर्ष सी लेकर 75 वर्ष तक के श्याम प्रेमी थे। समिति द्वारा बहुत ही सुंदर व्यवस्था की गई।रास्ते में ठण्डा जल नाश्ते की व्यवस्था, वापसी में सुखदेव ढाबा पर लजीज खाना खिलवाने के बाद सभी श्याम प्रेमी वापिस हरीगढ़ आये।