विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री साईं आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल सारसौल स्थित जीटी रोड पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. राजेन्द्र वार्ष्णेय, वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में संस्था में कार्यरत समस्त चिकित्सक, कर्मचारियों एवं इन्टर्न ने भी भाग लेकर पौधारोपण किया। कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन राकेश गुप्ता साईं ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों को अधिक संख्या में पौधारोपण करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने पौधारोपण करने की शपथ भी ली। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक एवं चेरयमैन राकेश गुप्ता साईं, निदेशक डॉ. अंकित गुप्ता, वित्त निदेशक विजय गुप्ता सहित संस्था में कार्यरत समस्त चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।