बुधवार को श्री साईं आर ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट अलीगढ़ में नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस योग कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 6 बजे संस्था के चेयरमैन राकेश गुप्ता साईं, प्रबंध निदेशक अंकुर गुप्ता, निदेशक डॉ. अंकित गुप्ता सहित सभी विभागों के प्राचार्यों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण कर्मचारीगण एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विभागों के प्राचार्य एवं शिक्षकों का अतुलनीय योगदान रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. इंदिरा गुप्ता योग गुरु बाबा रामदेव की शिष्या द्वारा योगाभ्यास कराएं एवं प्रेम किशोर पटाखा ने हास्य कविताओं के माध्यम से लोगों को हास्य योग कराया। डॉ. इंदिरा गुप्ता ने कहा कि सभी को योग अपने दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीष प्रताप सिंह ने किया।