आज 4 फरवरी 2025 को कैंसर अवेयरनेस डे के अवसर पर श्री साईं कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलेज के प्राचार्य आशीष सुमित सिंह ने कैंसर से बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने कैंसर से बचाव से संबंधित चार्ट और पोस्टर तैयार कर कॉलेज परिसर में प्रदर्शित किए। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और स्टाफ को कैंसर के लक्षण, कारण और रोकथाम के तरीकों के प्रति जागरूक करना था।