Spread the love अलीगढ सारसौल स्थित श्री साई आर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशस में आयुष मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार योग सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। योग सप्ताह के आयोजन के अवसर पर संस्था के योगाचार्य नागेन्द्र सिंह द्वारा कालेज के शिक्षक, चिकित्सक, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं को योग कराये गये। साथ ही हमारी जीवन शैली में योग करने के फायदों के बारे में भी बताया।उक्त कार्यक्रम का संचालन पैरामेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. मनीष प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया। डा. मनीष प्रताप सिंह ने कालेज के छात्र-छात्राओं को योग करने के फायदे एवं क्रिया कलापों को बताया। उक्त कार्यक्रम 7 दिनों तक तक चलेगा। तत्पश्चात 9 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम को मनाया जायेगा। जिसमें योग सप्ताह में चलें समस्त योगाभ्यासों को किया जायेगा एवं योग करने के फायदें एवं हमारी जीवनशैली में योग करने के महत्वों पर प्रकाश डाला जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में संस्था के निदेशक डा. अंकित गुप्ता ने योग कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षक, चिकित्सक, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया एवं योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम में आयुर्वेद कालेज के प्राचार्य डा. राजशेखर टोकारे, फार्मेसी कालेज के प्राचार्य माया कृष्ण गुप्ता एव ंके.पी. सिंह, नर्सिग के उपप्राचार्य आशीष सिंह, पैरामेडिकल प्राचार्य डा. मनीष प्रताप सिंह सहित समस्त शिक्षक, चिकित्सक, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। Post navigation श्री वार्ष्णेय मंदिर में एक कदम सनातन संस्कृति की ओर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ भाविप विवेकानंद शाखा के त्रिदिवसीय बाल संस्कार शिविर का हुआ समापन