श्री साई प्रशांति मन्दिर स्थापना दिवस
स्थापना दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का प्रारंभ सुप्रभातम एवं नगर संकीर्तन से किया गया। जिसमें गुरु रामदास नगर में भ्रमण किया गया एवं सर्व धर्म भजनों का गायन किया गया उसके उपरांत हॉस्पिटल सेवा में गरीबों की सेवा की गई और फूड पैकेट्स बांटे गए। शिरडी साई द्वारकामाई प्रशांति वासी साईं राम आदि भजनों में भक्त मंत्रमुग्ध हो गए और कार्यक्रम का समापन आरती एवं विशाल भंडारा से किया गया जोकि 2:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6:00 बजे तक निरंतर चलता रहा। श्री साईं प्रशांति मंदिर के अध्यक्ष डॉक्टर लोकेश पालीवाल एवं सचिव सुरेश चंद गुप्ता ने बताया की मंदिर में शीघ्र ही सेवा एक्टिविटी प्रारंभ की जाएंगी।मन्दिर को आज 1 साल पूर्ण हुआ है। आज के कार्यक्रम में बाबा का “Love all” “Serve all” HELP EVER HURT NEVER प्रमुख संदेश था।
कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद(पुजारी), सचिन गुप्ता, पीयूष वार्ष्णेय, सुरेश चन्द्र वार्ष्णेय, डा. ललित मोहन, ग्रीस पल सिंह, हरी शंकर, महेश चन्द्र शर्मा, डा. एन. के सारस्वत, पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।