अखिल भारतीय महिला कायस्थ महासभा द्वारा सत्र 2023-24 का शुभारंभ निवर्तमान अध्यक्ष अंजू सक्सेना के विक्रम कॉलोनी स्थित निवास स्थान पर अक्षय तृतीया के शुभ दिन संकट मोचन हनुमान जी के सुन्दर काण्ड का पाठ सुनीता सक्सैना द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान चित्रगुप्त पर माल्यार्पण कर नवनिर्वाचित सचिव शुभ्रा रायजादा ने सबका स्वागत करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया। संस्थापक अध्यक्ष अनीता जौहरी ने नवीन सत्र के शुभारंभ पर सभी सदस्यों एवं कार्यकारिणी को बधाई दी। अध्यक्ष डा सरिता माथुर ने संकटमोचन हनुमान जी से महासभा के सभी सदस्यों पर अपनी कृपा बनाए रखने की मंगलकामना प्रेषित की। कार्यक्रम के बाद अंजू सक्सेना के सौजन्य से प्रसाद एवं स्वादिष्ट भोजन के लिए सभी को आमंत्रित किया गया।कोषाध्यक्ष निशा सक्सेना ने सभी उपस्थित सदस्यों का वार्षिक अनुदान जमा करने एवं सभी सदस्यों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।अन्जली फुलर,आभा जौहरी,अमिता सक्सेना,बीना यश वर्धन,शालिनी सक्सेना,नीना सक्सेना,शालिनी श्रीवास्तव,सीमा सक्सेना,संध्या स्वरुप,पूर्णिमा सक्सेना,रीता सक्सेना,वर्षा सक्सेना,वन्दना सक्सेना,आशा सक्सेना,प्रतिभा सक्सेना एवम् मन्जू सक्सेना आदि की उपस्थिती में सुन्दर काण्ड पाठ का कार्यक्रम सफल हुआ।