Spread the love


अखिल भारतीय मुस्लिम धोबी समाज के तत्वाधान में जनपद अलीगढ़ में सदस्यता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सरफराज के आदेशानुसार जिला अध्यक्ष सूफी इरशाद कस्सार के नेतृत्व में यह अभियान संचालित हो रहा है। इसी क्रम में आज नगर पंचायत हरदुआगंज में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का सफल संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी ज़हीर खान अलीगढ़ी ने किया। बैठक के दौरान संगठन की गतिविधियों और उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। सूफी इरशाद ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय मुस्लिम धोबी समाज का आंदोलन पानीपत से शुरू होकर अब अलीगढ़ में भी अपनी मजबूत पहचान बना रहा है। इससे बिरादरी को एक नई दिशा और मजबूती मिल रही है। बैठक में यह भी घोषणा की गई कि हाल ही में आए यूपी बोर्ड के रिजल्ट में जिन मेधावी छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें संगठन द्वारा शीघ्र ही सम्मानित किया जाएगा। इससे बिरादरी के युवाओं में शिक्षा के प्रति उत्साह और जागरूकता बढ़ेगी। इस मौके पर मौजूद रहे उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी जहीर खान उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री जान मोहम्मद अलीगढ़ जिला अध्यक्ष इरशाद सूफी साहब जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद दानिश रईस भाई शौकीन चमन जान मोहम्मद मोहम्मद आरिफ मोहम्मद अनस मोहम्मद शकील जुनैद इकराम रिजवान जब्बार नूर मोहम्मद अनीस वसीम मोहम्मद वसीम सत्तार इरशाद इमरान शौकत खान शहजाद इलियास मोहम्मद सागर इत्यादि लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *