स्टार म्यूजिक स्कूल के तत्वाधान में रॉकस्टार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा अलीगढ़ स्टार संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन आगरा रोड स्थित शिवा गेस्ट हाउस में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि प्रशांत सिंहल महापौर अलीगढ़ व उद्योगपति सुमित सर्राफ ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाल वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों ने गायन वादन एवं नृत्य की एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां देकर निर्णायक मंडल को प्रभावित करने का सफल प्रयास किया। गायन प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में आकाश प्रथम, गुरप्रीत सिंह द्वितीय, समिधा अग्रवाल तृतीय, आयुषी पाठक रहे। जूनियर वर्ग में गौरांशी राठी प्रथम एवं वृंदा वार्ष्णेय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वादन प्रतियोगिता में ग्रंथ राठी प्रथम, रिद्धि वार्ष्णेय द्वितीय, दक्ष राजपूत तृतीय रहे। नृत्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट नृत्य प्रदर्शन के लिए बेबी नित्या, तान्या शर्मा, अंशिका शर्मा, वंशिका, आदि के साथ सभी प्रतिभागियों को निर्णायक मंडल के शरद गुप्ता, मीनाक्षी कुदेसिया, फर्रुख बेग, अनिल राज गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में ललित शर्मा, विनीत सारस्वत, पूजा मुद्गल, रियाज़ मैक्स, अनिल गोस्वामी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।