आज संघ शिक्षा वर्ग के शिक्षार्थियों द्वारा पथ संचलन (रूट मार्च) का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम से हुई। मार्च का मार्ग केला नगर चुंगी, लेमन ट्री, मेरिस रोड चौराहा, सेंटर पॉइंट, गांधी आई हॉस्पिटल से होते हुए एसएमबी इंटर कॉलेज पर समाप्त हुआ। हालांकि, इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम के बावजूद नगर निगम अलीगढ़ व सुकमा एंड संस ने मार्ग की सफाई, चूना छिड़काव और झाड़ू तक लगवाना उचित नहीं समझा। इससे नगर निगम की लापरवाही स्पष्ट तौर पर सामने आई है, जिस पर स्थानीय लोगों में रोष है।