जनपद में आयोजित किए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा सीएचसी हरदुआगंज के ग्राम मोरथल में सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता द्वारा सीएचसी छर्रा के ग्राम दतावली और चांदगढ़ी में आशाओं द्वारा किए जा रहे हाउस टू हाउस सर्वे का पर्यवेक्षण एमआई राजेश पाठक के साथ किया गया। पर्यवेक्षण के परिणामों को सीएस प्रो एप पर अपलोड किया गया। सर्वे की कमियों को आशाओं को इंगित कर उन्हें दूर करने हेतू निर्देशित किया गया। गांवों में साफ सफाई की स्थिति बेहतर नहीं है। गांवों में एंटी लार्वा तथा फॉगिंग नहीं हुई है। इस दौरान आशा रामवती, सरोज, संतोष और आंगनवाडी कार्यकर्ता गायत्री देवी उपस्थित थीं। टीम में एसएफडब्ल्यू अजय और एसएलटी भानुप्रताप शामिल रहे। इसके अतिरिक्त एस एमआई उमा द्वारा सहरोई खैर, ऋषि द्वारा पाली रजापुर हर एचएस सत्यदेव द्वारा उटासानी टप्पल में दस्तक अभियान का पर्यवेक्षण किया गया। डीएमओ द्वारा हरदुआगंज एवं सीएमओ द्वारा जनपद में सायं कालीन बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिये गये।