Spread the love जीटी रोड़ स्थित संतसार पब्लिक स्कूल के कक्षा एक से कक्षा ग्यारहवीं तक के बच्चों ने देखी गदर-2 इस फिल्म को देखकर बच्चों में जगी देशभक्ति का भावना। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या प्राची शर्मा ने बताया कि संतसार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गदर-2 फिल्म देखी जोकि देशभक्ति से परिपूर्ण है। बच्चों ने इस फिल्म का पूरा आनन्द उठाया। देशभक्ति या शिक्षा से जुड़ी हुई ऐसी फिल्म बच्चों को अवश्य दिखानी चाहिए। जिससे बच्चों को हमारे देश के प्रति और शिक्षा के प्रति प्रेम जगा रहे। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक रिचा अग्रवाल ने बताया इस फिल्म को जितनी बार देखें उससे हमारे भारत देश के लिए प्रेम और विश्वास दोनों उमड़ आते है। हमें एक भारतीय होने का बहुत गर्व महसूस कराती है। इस अवसर पर विद्यालय के कोच मेघराज सिंह,रोशन शर्मा , गीता मित्तल, पारस वार्ष्णेय, हरिओम शर्मा, नेहा सिंह, रेखा चौधरी , गगन वार्ष्णेय, अनुजा शर्मा, अल्पी अग्रवाल, कीर्ति वार्ष्णेय, उमर इकबाल, चितवन रॉय, गुंजन पवार,सपना अग्रवाल आदि अध्यापक गण मौजूद रहे। Post navigation चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के मौके पर पीएम कॉलेज में मनाई खुशी मदर्स टच सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को दी चंद्रयान मिशन की जानकारी