भाखरी खास दिल्ली जी.टी रोड स्थित संतसार पब्लिक स्कूल द्वारा बच्चों को मनोरंजन और मंदिर को दिखाने और वहां की जानकारी देने के उद्देश्य से बच्चों को यहाँ लाया गया। जिससे मनोरंजन के साथ-साथ जैन मंदिर की सारी जानकारी बच्चों को दी और साथ ही बच्चों को भारतीय संस्कृति का अवलोकन कराया गया। मंगलायतन में आए सभी बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ यहां का आनंद लिया और हर एक जगह जाकर वहां की जानकारियां प्राप्त की। बच्चों ने खुशी से हर पल का आनंद लिया, कई बच्चे तो पहली बार स्कूल की ओर से पिकनिक पर गए थे और सभी ने जमकर मजे किए। स्कूल हर वर्ष बच्चों को पिकनिक के लिए उनके मनोरंजन के लिए ले जाते हैं इसका मकसद बच्चों के बीच पढ़ाई का बोझ कम करना है इस मौके पर वी.आई गुप्ता, गगन वार्ष्णेय रोशनलाल, गीता मित्तल साजिया, रेखा मेघराज सिंह आदि मौजूद रहे।