जीटी रोड स्थित संतसार पब्लिक में चल रही इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ। समापन प्राचार्य एसके झा ने बताया बहुत गर्व की बात है कि फुटबाल प्रतियोगिता का चैंपियन हमारा विद्यालय बना। प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिव्यांशु सिंह ने जीता प्रतियोगिता में सर्वाधिक 12 गोल किए । मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या आरती झा को बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया आरती झा ने और एसके झा ने विजेताओं को मेडल्स और ट्रॉफी वितरित की विशिष्ट अतिथि सुमन नंदा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन प्रियंका ठाकुर और निहारिका शर्मा ने किया। इस अवसर पर कोच मेघराज सिंह, शिवानी पचौरी, नेहा सिंह, धर्मवीर सिंह, राहुल सिंह, हिमांशु गोस्वामी, गीता मित्तल, रजत मंगल, दीपक वार्ष्णेय, ललित मोहन, मोहन शर्मा, बीएल गुप्ता, सपना अग्रवाल, गुंजन पवार, चितवन रॉय, आकांक्षा सिंह, मिथलेश वार्ष्णेय, रुचि भार्गव, कीर्ति वार्ष्णेय साजिया, निर्मल, वैशाली शर्मा आदि उपस्थित रहे l