दिल्ली रोड स्थित संतसार पब्लिक स्कूल में इंटर क्लास कोलाज मेकिंग, बुक मार्क मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम ,द्वितीय , तृतीय रहने वाले विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या प्राची शर्मा ने बताया कि छात्रों ने एक से बढ़कर कोलाज बनाए,बुक मार्क करके बहुत अच्छा प्रदर्शन किया बुक मार्क मेकिंग में कक्षा एक से चिराग कक्षा दो से खुशी कक्षा तीन से हर्ष कक्षा चार से निधि प्रथम रहे तथा कोलाज मेकिंग में कक्षा पांच से आयुष कक्षा छ: से अभय कक्षा सात से गीतेश कक्षा आठ से निकिता प्रथम रहे प्रतियोगिता के समापन के बाद विद्यालय की निदेशक रिचा अग्रवाल ने कहा कि बच्चों ने बहुत अद्भुत कलाएं दिखाई अच्छे अच्छे कोलाज बनाए इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नरेन्द्र चौहान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कोलाज और बुक मार्क एक अद्भुत कला है जिससे बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेते रहना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के कोच मेघराज सिंह, गीता मित्तल, पारस, रोशन लाल, अनुजा शर्मा, अल्पी, आकांक्षा, साजिया,ललित,रेखा,हरिओम उमर ,नेहा मिश्रा , गुंजन, कीर्ति,चितवन,सपना,निर्मल आदि अध्यापक गण मौजूद रहेl