महानगर के संतसार पब्लिक स्कूल में 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । विद्यालय के प्राचार्य एसके झा ने बताया आज हम सभी भारतीयों ने उन सभी बलिदानियों को जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान देकर भारत माता को स्वतन्त्रता दिलाई थी, उन वीर शहीदों को नमन किया और कहा धन्य है वो माताएं जिन्होंने अपने बेटों को भारत माता की रक्षा के लिए पैदा किया। वहीं विद्यालय के चेयरमैन एसके जिंदल ने सभी देश के वीर सपूतों को नमन किया और कहा 15 अगस्त 1947 को हमारा भारत आजाद हुआ था तब से लेकर अब देश के वीर जवान शहीद होते आ रहे हैं नमन है उन सभी को। उधर, विद्यालय में बच्चों ने कई प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।कार्यक्रम का संचालन निहारिका ठाकुर और विजेंद्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के कोच मेघराज सिंह, प्रियंका ठाकुर, शिवानी पचौरी, नेहा सिंह, धर्मवीर सिंह, राहुल सिंह, हिमांशु गोस्वामी, गीता मित्तल, दीपक वार्ष्णेय, रजत मंगल, ललित मोहन, मोहन शर्मा, बीएल गुप्ता, अल्पी अग्रवाल, चंद्रकांत, साजिया, हिमांशी, गुंजन, मिथलेश, आकांक्षा, सपना, कीर्ति, निर्मल, रुचि, चितवन, निश्चल राजपूत, वैशाली, भानेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे l