महानगर के जी टी रोड स्थित संतसार पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। विद्यालय चैयरमैन एस के जिंदल और प्रबंधक मयंक अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया और माता सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित किए। प्रधानाचार्य एसके झा ने बताया एकेडमिक सत्र 2023-24 के प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्रों को पुरुस्कार दिया गया । कक्षा प्ले ग्रुप से दुष्यंत,आयुष,केशव क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे नर्सरी से अभिनव,आदित्य, शौर्य कुमार प्रथम द्वितीय तृतीय रहे एल के जी से ओजल,नंदिता, रिधिमा प्रथम द्वितीय तृतीय रहे ।यू के जी से केतन, हर्षिमरत, अभिषेक प्रथम द्वितीय तृतीय रहे कक्षा एक से संजय, श्रृति, गोपाल प्रथम द्वितीय तृतीय रहे कक्षा दो से नियती, खुशी, प्रांजुल प्रथम द्वितीय तृतीय रहे कक्षा तीन से गौरांश, कृष्णा, रितिका प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। कक्षा चार से दिव्यांशी, नैना, ईशा प्रथम द्वितीय तृतीय रहे कक्षा पांच से देव, ईवा, रिया प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। कक्षा छः से शौर्य प्रताप, दिव्य,बनिधि प्रथम द्वितीय तृतीय रहे कक्षा सात से गीतेश, वैभव, अनिरुद्ध प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। कक्षा आठ से निहारिका, अनन्या, निकिता प्रथम द्वितीय तृतीय रहे । कक्षा नौ से विशाखा, शिखा, श्रृष्टि प्रथम द्वितीय तृतीय रहे । कक्षा ग्यारह विज्ञान वर्ग से रिया, विजेंद्र, योगिता प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। कक्षा ग्यारह वाणिज्य वर्ग से निहारिका, कौशल, कीर्ति क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य एस के झा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान कोच मेघराज सिंह, नेहा सिंह, प्रियंका ठाकुर, शिवानी पचौरी, अल्पी अग्रवाल, गीता मित्तल, राहुल सिंह, सपना अग्रवाल, कीर्ति वार्ष्णेय, साजिया,निर्मल शर्मा, निश्चल, धर्मवीर सिंह, गुंजन पवार, रुचि भार्गव, चितवन रॉय, हिमांशी गर्ग, आदि मौजूद रहे l