संतसार पब्लिक स्कूल भांखरी खास अलीगढ़ में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अन्तर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रदूषण से पृथ्वी को कैसे बचाएं ये बाते बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से बताई इस प्रतियोगिता में अर्थ हाउस से खुशी और निकिता प्रथम एवं जुपीटर हाउस से अस्था और निहारिका द्वितीय स्थान पर रही। अन्य प्रतियोगिता पोएम रेसिस्टेशन का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा 1 से ही 8 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान नीति शर्मा, माही मोंटी, नैना राधव, विशेष ऋषभ एव अनन्या रहे।विद्यालय की प्रधानाचार्य प्राची शर्मा ने प्रथम एव द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयो को मैडल देकर सम्मानित किया और विद्यार्थीयो को ज्यादा से ज्यादा पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भाग लेने को कहा। साथ ही पृथ्वी पर हो रहे प्रदूषण को कम करने मे सहयोग करने की अपील की।