सन्तसार पब्लिक स्कूल में नये सत्र का हवन व केक काटकर शुभारंभ किया गया।स्कूल के नये रूप का उद्घाटन स्कूल के सचिव सुरेंद्र कुमार जिंदल एवं कोषाध्यक्ष रति जिंदल ने फीता काटकर किया कराया गया।आज सत्र के पहले दिन कई बच्चों ने एडमिशन भी कराये व लोगो में इस स्कूल ये एडमिशन करवाने के लिए काफी उत्साह भी दिखाई दिया ।जिन बच्चों के एडमिशन हुए थे उन बच्चों के साथ प्रधानाचार्या प्राची शर्मा, उप प्रधानाचार्य नरेन्द्र चौहन व अध्यापिकाएं व अन्य स्टाफ़ के साथ केक काटा व सभी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।इन अवसर पर मयंक जिंदल अध्यक्ष, प्राची शर्मा प्रिंसिपल,रिचा जिंदल उपाध्यक्ष, नरेंद्र चौहान वाइस प्रिंसिपल शहर के प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद रहे।